सरधना के गोमती नगर में सलीम अंसारी के मकान में लगी भीषण आगा से लाखों का नुक्सान 


परिवार के सभी 12 लोगों को भारी मशक्कत के बाद बचाया जा सका 


 - सलीम के परिवार पर हुई रहमत की बारिश


-  तेज बारिश नहीं पड़ती तो आग और धुंआ कर सकता था बड़ा हादसा 


सरधना (मेरठ) नगर के मोहल्ला गोमती नगर निवासी मास्टर सलीम अंसारी के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग टीम ने मोहल्ले वालों की मदद से घंटों में आग पर काबू पाया । तब तक मकान में रखा लाखों का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की मकान के ऊपरी हिस्से में फंसे दर्जन भर सदस्यों को स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड विभाग की टीम की सूझबूझ से भारी मशक्कत के बाद सकुशल निकाल लिया गया। सलीम अंसारी के परिवार पर बारिश रहमत बनकर बरसी यदि तेज बारिश शुरू न होती तो सलीम के परिवार के साथ अनहोनी हो सकती थी। 


सरधना के मोहल्ला गोमतीनगर में सलीम अंसारी पुत्र हनीफ अंसारी का परिवार रहता है। इसी मोहल्ले में सलीम की कपडा फैक्ट्री पावरलूम है। फैक्ट्री का कुछ कपडा सलीम ने अपने मकान के निचले भाग में रखा हुआ था यहीं कुछ मशीने व चरखे भी लगा रखे है। एक कमरे में सलीम अपनी पत्नी मुनीजा 23 वर्षीय पुत्री अर्शी 20 वर्षीय पुत्र कासिफ एक कमरे में सोए हुए थे। एक कमरे में सलीम का बड़ा पुत्र आसिफ अपनी पत्नी नसरीन 14 वर्षीय बेटे अयान,9 साल की बेटी सारा, व 4 साल की बेटी मरियम के साथ सोया हुआ था। सलीम का दूसरे नंबर का पुत्र आरिफ अपनी पत्नी खन्शा डेढ़ माह की बेटी हानिया के साथ सोया हुआ था। कुल 12 सदस्य घर में थे। गुरुवार की रात लगभग 2 बजे सलीम के मकान में धुंआ फैला तो सलीम के पुत्र आसिफ व आरिफ की नींद टूटी नीचे आकर देखा तो कपडे में आग लगी हुई थी। आसिफ अपने परिवार को मकान से बाहर निकालने की नीयत से ऊपर गया इतनी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आरिफ जान बचाकर घर के बाहर निकला और शोर मचाकर पड़ौसियों को जगाया सलीम का पूरा परिवार अंदर ही फंस गया। इसी दौरान पड़ौसी समर पुत्र हाजी अब्दुल करीम ने सलीम के परिवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी अंदर ही फंस गया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच सभासद पति सलीम अंसारी ने थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा को आग लगने से अवगत कराया तो तुरंत ही थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड के पहुँचने तक पुलिस व मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की उठती लपटों व धुंएं से मकान में फसें सलीम के परिवार का दम घुटने लगा जिसके चलते पूरा परिवार तीसरी मंजिल की छत पर चला गया। जिस वक्त धुंआ सलीम के परिवार पर कहर बना उसी समय उनपर रहमत की बारिश शुरू हो गयी तेज बारिश के चलते धुंआ कम हुआ और उठती आग की लपटे भी कम हुई । उसी समय सेटरिंग का काम करने वाले मोहल्ले के रहने वाले साबिर अब्बासी के यहाँ से लकड़ी की कई सीढिया व रस्सी लाकर उन्हें जोड़कर सभी सदस्यों को तीसरी मंजिल से नीचे उतारा गया। भारी मशक्कत के बाद सभी सदस्यों की जान बचाई जा सकी। लगभग तीन घंटों के प्रयास के बाद दमकल विभाग आग पर काबू पा सका। लेकिन तब तक लाखों का नुक्सान हो चुका था। घर का सभी सामान जलकर राख बन चुका था। कोई जनहानि नहीं होने पर सभी ने राहत की साँस ली। क्षेत्र के सभी लोगों ने थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा व उनके साथ लगी पुलिस टीम की जमकर सराहना की।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts