हरियाली तीज पर आईआईएमटी एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की  आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी के मन को मोह लिया। इस अवसर पर मेहंदी एवं टैटू प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कक्षा छह से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। जहाँ एक ओर लड़कियों ने मेहंदी के अद्भुत डिजाइन बनाकर सभी को हर्षाया तो वहीं लड़कों ने भी अपनी प्रतिभा टैटू के रूप में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सभी विद्यार्थियों की कलात्मक प्रस्तुति को सराहा एवं सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन  ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी एवं यूनिवर्सिटी के ऋषि ग्राम प्रांगण में एकेडमी की सभी शिक्षिकाओं के लिए तीज समारोह का आयोजन किया। समारोह में सभी शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया एवं सावन के गीतों का लुफ्त उठाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts