आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन  

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. भारत भूषण ओम आयुर्वेदिक आई केयर सेन्टर गुडगाँव के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का आयोजन राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता मंच की मेरठ जिला-पश्चिम क्षेत्र इकाई के तत्वाधान में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा आँखो की जटिल बीमारियों की जांच एवं चिकित्सा हेतु किया गया। रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया। डॉ0 भारत भूषण ने जानकारी देते आयुर्वेदिक चिकित्सा के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं तथा इसके द्वारा रोग समूल नष्ट हो जाते हैं। कई वर्ष पुराने नेत्र रोगों में भी चमत्कारिक लाभ मिलता है। शिविर के उद्घाटन उदघाटन के समय डा. राकेश पवार महानिदेशक आयुर्वेद, डा0 जीके जैन प्राचार्य डा0 एसके तंवर डीएमएस ने उपस्थित लोगों को नेत्र रोगों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से कराने उपचार की सलाह दी एवं उससे होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी दी। डा0 भारत भूषण की टीम में आलोक गौतम, चन्दन कुमार व देवेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता मंच के भी हिमांशु गोयल पवन त्यागी, मुकेश चौबे, निर्वाचन रस्तोगी, संजय अग्रवाल विनम्र रस्तोगी, अमित त्रिपाठी एवं सागर शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts