लेखपाल भर्ती परीक्षा दे रहे चार साल्वर मेरठ एसटीएफ ने पकड़े

 
मेरठ। लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 में आज मेरठ एसटीएफ यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने मुरादाबाद जिले में लेखपाल भर्ती परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी सॉल्वर गैंग के सदस्य है जो कि आज हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए लोगों से मेरठ एसटीएफ टीम पूछताछ कर रही है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेधमारी कर दी है। बता दें कि एसटीएफ को मुरादाबाद और बरेली में साॅॅल्वर गैंग के होने के इनपुट मिले थे। जिसके बाद बरेली एसटीएफ ने बरेली में परीक्षा केंद्रों में छापेमारी की। जबकि मुरादाबाद परीक्षा केंद्रों में सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए मेरठ एसटीएफ ने जाल बिछाया। जिसमें मेरठ एसटीएफ को मुरादाबाद में सॉल्वर गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। मेरठ एसटीएफ ने मुरादाबाद से लेखपाल भर्ती परीक्षा देते हुए सॉल्वर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया। मेरठ एसटीएफ द्वारा पकड़े गए सभी सॉल्वर युवक हरियाणा के जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। साल्वर गैंग के ये युवक बागपत के अभ्यर्थियों के स्थान पर लेखपाल भर्ती परीक्षा दे रहे थे। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद में 33 केंद्रों पर आज सुबह 10 बजे लेखपाल भर्ती परीक्षा शुरू हुई। इसके बाद मेरठ एसटीएफ ने मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के स्वरूपी देवी इंटर कॉलेज पर छापा मारा। जहां से एक सॉल्वर को पकड़ा। इसी सॉल्वर की निशानदेही पर ही मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पीएमएस कॉलेज से साल्वर गैंग के तीन युवकों को परीक्षा देते हुए पकड़ा। मेरठ एसटीएफ ने इनके नाम मोहित,संदीप, नीरज और रवींद्र बताए हैं। इनमें से नीरज बड़ौत का निवासी है। जबकि अन्य तीन थाना सदर बाजार घवाना जिला सोनीपत के निवासी हैं। पकड़े गए सभी लोगों को मेरठ एसटीएफ मेरठ ले आई है। जहां पर चारों से पूछताछ हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts