करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत 


सरधना (मेरठ) बिजली के करंट से कोल्हू संचालक की मौत हो गयी मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक गांव अलीपुर निवासी वकील पुत्र सगीर ने गांव के निकट अपने खेत में कोल्हू लगा रहा है। जहां उसने कोलू चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन भी लिया हुआ है।  फेस बदलने के लिए वहां एक तार खुला छोड़ा हुआ है। बताया गया कोल्हू संचालक वकील गुरुवार को कोल्हू से काम निपटाने के बाद घर जाने के लिए नल पर मुंह हाथ धो रहा था जैसे वह उठकर चला तो उसका पांव फिसल गया और कुछ दूरी पर पड़े बिजली के नंगे तार पर जा गिरा जहां 50 वर्षीय वकील को बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच उसका पुत्र इरफान वहां से गुजरा तो पिता को वहां अचेत हालत में पड़ा देखा। जिस पर उसने बिजली की लाइन काटी और तुरंत अन्य लोगों के साथ अपने पिता को लेकर उपचार के लिए सरधना सीएससी पहुंचा जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया। वकील की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वकील को अस्पताल लेकर आने वालों में  इरफ़ान के अलावा उसका भाई गुलफाम ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह,श्रवण कुमार, देवेंद्र निसार शकील आदि ग्रामीण शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts