सी सी टीवी कैमरों की देख रेख में कराई गयी बी०एड० की परीक्षा
सरधना (मेरठ) सीसीएस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बी० एड की परीक्षा के लिए नगर के आईएमईटी कॉलेज तथा सेंट जोज़फ़ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। दोनों केंद्रों पर दूरदराज से आई सैकड़ों छात्राओं ने बी०एड के पहले दिन दो पालियों में परीक्षा दी, परीक्षा के दौरान दोनो कॉलेजों के बाहर अभिभावकों की काफी भीड़ देखी गई जो अपने परिवार की छात्राओं को लेकर कॉलेज तक पहुंचे थे । सरधना में ईद गाह ईकड़ी रोड स्थित इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एजुकेशन एण्ड टैक्नोलॉजी में बी०एड० प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 11.00 से दोपहर 02.00 बजे तक प्रथम पाली में आयोजित की गई तथा बी०एड० द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 03.00 से शाम 06.00 बजे तक द्वितीय पाली में आयोजित की गई। दोनो पाली में लगभग 1000 छात्राओ ने परीक्षा दी। दूर दराज से आई छात्राओं को हॉस्टल में रुकने की व्यवस्था भी की गयी थी। मुरादाबाद, रामपुर, बरैली, लखनऊ, जौनपुर, इलाहबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर शामली, गाजियाबाद दिल्ली आदि क्षेत्रों से पहुंची छात्राओ ने परीक्षा दी है। परीक्षा को सफल बनाने में एचओडी श्रीमति सोनिया गर्ग, श्रीमति रुपा चौधरी, लायबा अन्सारी, तसनीम चाँदनी अरर्शी श्रीमान मांगे राम श्रीमान अमित और श्रीमति राधा आदि टीचर्स का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा श्रीमति डॉ० सोनिया गर्ग की देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद जफर कुरैशी ने बताया कि विश्वविद्यालय की गाइड लाइन के अनुसार सीसी टीवी कैमरों की देख रेख में परीक्षा सम्पन्न कराई गयी है।
No comments:
Post a Comment