खुले में डाले गए अवशेष लोगो के लिए बने मुसीबत, संक्रमण फैलने की सम्भावना 


सरधना (मेरठ) सरधना देहात के मोहल्ला इस्लामाबाद में खाली पड़ी जगह में एक व्यक्ति ने जानवरों के अवशेष एकत्रित कर अवैध तरह से खुले में डाल रखे हैं। जिससे मौके पर भयंकर दुर्गन्ध रहती है। वहीं, अवशेषों में कीड़े इत्यादि होने से बरसात के मौसम में पानी में गल-साड़ने से आस-पास के क्षेत्र में पीने का पानी भी दूषित हो रहा हैं। इस समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने हंगामा करते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जाहिद कुरैशी, डॉ. एमएच अहमद, जुबैर कुरैशी, तंजीम, नौसाद, बब्बू आदि ने एसडीएम अमित कुमार गुप्ता को दिए शिकायती पत्र में बताया कि खुले में पड़े पशुओं के अवशेषों से संक्रमण फैलने की सम्भावना उत्पन्न हो रही है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जबकि पास में धार्मिक स्थल मस्जिद व कब्रिस्तान व स्कूल भी भी है जहा आने जाने में लोगों को भरे परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी एक दबंग व्यक्ति हैं, ऐसा करने से मना करने पर विपक्षी गाली-गलौच पर आमादा हो जाता हैं। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने हंगामा करते हुए एसडीएम से समस्या के निस्तारण की मांग की। उपजिलाधिकारी ने मामले की जाँच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है यदि उपजिलाधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो इस मामले की  शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य मंत्री से भी की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts