विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा के साथ मनिन्दर पाल ने किया वृक्षारोपण 


सरधना (मेरठ) 100वें "अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस" के उपलक्ष में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में किसान सेवा सहकारी समिति पर सभापति आवासीय परिवाद जांच समिति/ विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) श्री चंद शर्मा के साथ मनिन्दर पाल सिंह (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मेरठ बागपत) ने वृक्षारोपण किया । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास के साथ स्वच्छता और पर्यावरण का रखरखाव भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। लेकिन यह बिना जनभागीदारी के संभव नहीं है। आइए हम अपने क्षेत्र को स्वस्थ और हरा भरा बनाने में भागीदार बनें ।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी,जिला मंत्री मुकेश शास्त्री,बैंक संचालक मदनपाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता,प्रधान मनोज कुमार (उखलिना)  विपिन शास्त्री,एडवोकेट मोहित शर्मा अनिल चौधरी सतेन्द्र चौधरी,पूर्व प्रधान राजू गुप्ता रणवीर सिंह वृंदा दरोगा मान सिंह वीरपाल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts