आओ धरा को सजाये ,मिलकर पेड़ लगाए 

 मेरठ। भटीपुरा में स्थित उमालोक कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमे अलग-अलग विभाग के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया । आओ धरा को सजाये ,मिलकर पेड़ लगाए अभियान के तहत सभी ने एक एक पौधा लगाया ,कॉलेज में लगभग 300 पोधो को लगाने का लक्ष्य बनाया गया ,कार्यक्रम में कॉलेज के चौयरमेन आलोक भटनागर ने कहा ,हमे अपने जीवन में  अन्य जरुरी वस्तुओ से ज्यादा पोधो की और ध्यान केंद्रित करना चाहिए ,अपनी भावना को साझा करते हुए कहा ,पौधा ऐसे स्थान पर लगाएं ,जहाँ वह अच्छी तरह से विकसित हो सके ,कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक अभिनव भटनागर ,सचिव अंकित गुप्ता प्रधानाचार्य डॉ अनुज शर्मा ,शिक्षक अंकित ,नवनीत ,प्रियंका चौधरी और छात्र छात्राये शाक्षी नवनीत उपाध्यय अंजलि ,शिवा सभी शामिल रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts