ईद उल अजहा के त्यौहार को भाई चारे व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील 


- सरधना थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा ने धार्मिक गुरुओं के साथ की बैठक    


सरधना (मेरठ) ईद उल अजहा के त्यौहार को भाई चारे व शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ मनाने को लेकर सरधना थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा ने ईदगाह कमेटी व नगर के धार्मिक गुरुओं के साथ थाने में बैठक की। थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा ईद गाह कमेटी के पदाधिकारियों नगर के धार्मिक गुरुओं व गणमान्य लोगों को कानून का पालन कराने में सभी से सहयोग की अपील की ।


 ईदगाह कमेटी ने नगर की 22 मस्जिदों में टाइम टेबल की सूचि थाना प्रभारी को सौंपी। थाना प्रभारी ने सभी से पर्दे में कुर्बानी करने व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ मिल जुलकर मनाने के साथ एक दूसरे से सहयोग के साथ अमन और शांति के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर ईदगाह कमेटी के संरक्षक आगा ऐनुद्दीन शाह, डॉ. एम.एन खान, शहर काजी मुफ्ती साकिर,ईद गाह कमेटी अध्यक्ष मशहूर खान, जनरल सेक्रेटरी वकार खान, उपाध्यक्ष सिराजुद्दीन मलिक, मोबीन अंसारी, मतलूब खान, काजी अताउर रहमान, रिहान मलिक,चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, मुख्तार खान,हाफ़िज़ सुजाउद्दीन अंसारी मुफ़्ती अब्दुल समद कारी यासीन,मौलाना मुरसलीन हाफ़िज़ नूर मोहम्मद कारी कामिल अरशद अब्बासी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे । सभी लोगों ने थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा को भरोसा दिलाया कि सरकार की गाइड लाइन पर चलकर ही शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का भरोसा दिलाया। पनागर पालिका चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर साफ़ सफाई का विशेष इंतजाम किय गया है। नगर पालिका की दस गाड़ियां मोहल्लों में घूमकर घर घर से अवशेष उठाने का काम करेंगी पानी की सप्लाई भी पूरे दिन रहेगी ताकि किसी को साफ़ सफाई रखने में परेशानी न हो। शाहवेज अंसारी ने बताया कि तीन दिनों तक मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्यौहार पर तीनो दिन पानी और सफाई की व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts