शातिर अपराधी आरिफ की दो करोड़ की संपत्ति जब्त

 भाई के खिलाफ भी हो चुकी है कार्रवाई

बुलंदशहर।
खुर्जा नगर के मोहल्ला शेखपैन निवासी शातिर अपराधी व गो हत्यारे आरिफ की करीब दो करोड़ पांच लाख रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने सील लगाकर जब्त कर लिया।
सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला शेखपैन निवासी आरिफ पहलवान पुत्र यामीन शातिर किस्म का अपराधी व गोहत्यारा है। फिलहाल वह जेल में बंद है। उस पर वर्ष 1996 से लेकर 2019 तक नगर कोतवाली व देहात थाने में करीब 48 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गौकशी, बलवा, गैंगस्टर, एनएसए, आर्म्स एक्ट के मुकदमे शामिल हैं। जिसके चलते ही शासनादेश पर उसकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
पांच स्थानों पर लगाई गई सील
शनिवार दोपहर एसडीएम लवी त्रिपाठी, सीओ दिलीप सिंह, कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर मय फोर्स के साथ देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद स्थित उसके घर पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने उसके पांच स्थानों पर सील लगाकर करीब दो करोड़ पांच लाख की संपत्ति को जब्त कर नोटिस चस्पा किया।
भाई की एक करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्‍त  
बीते चार जुलाई को आरिफ के ही सगे भाई कासिम की भी मोहल्ला शेखपैन स्थित करीब एक करोड़ की संपत्ति को प्रशासन द्वारा जब्त किया गया था। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts