*आई टी आई साकेत में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस
मेरठ -15 जुलाई-राजकीय आई टी आई साकेत मेरठ में विश्व युवा कोशल दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल की अध्यक्षता मै संपन्न हुआ जिसमे जनपद के 6 राजकीय संस्थानों मै सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को परमान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा आई टी आई पास करने के बाद स्व रोजगार स्थापित करने वाले 2 छात्र अरुण कुमार एवम कु. नर्गिस को ब्रांड एंबेसेडर के रूप मै चयन कर सम्मानित किया गया मीडिया परभरी द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया की जनपद मै 20 कौशल परशिक्षण केंद्रों पर 322 छात्रों को परशिक्षण दिया जा रहा है जिनके 20 छात्रों को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया प्रधानाचार्य एवम श्री विवेक कोहली चेयरमैन ने भी छात्रों को भविष्य के लिए स्व रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए अपना परशिक्षण पूर्ण छमता के साथ करते हुए भविष्य निर्माण के लिए शुभकामनाए दी.
इसी के साथ छात्रों द्वारा तैयार किए मॉडल , जॉब्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सभी अथितियो ने सराहा और संस्थान वा छात्रों की परशंशा की l
इस अवसर पर आलोक सिसोदिया, डा मधु वत्स, विवेक कोहली चेयरमैन, पूनम सिंह प्रिंसिपल, विजय बहादुर प्रिंसिपल, उदयवीर सिंह, मोहित कुमार, कुलदीप सिंह, अंकाज कुमार, आदि का सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment