स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने की पूछताछ
- निजी सचिव पर नौकरी के नाम पर ठगी का है आरोपलखनऊ (एजेंसी)।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की है। यह पूछताछ एसटीएफ द्वारा पूर्व में की गई स्वामी प्रसाद के निजी सचिव अरमान खां की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
अरमान को एसटीएफ ने बीते अप्रैल महीने की 21 तारीख को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। अरमान पर आरोप है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री रहते हुए उनके कार्यालय में बैठकर नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा था।
इसी सिलसिल में यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद को तलब किया था। स्वामी प्रसाद से अरमान के बारे में लंबी पूछताछ की गई।


No comments:
Post a Comment