शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों का यूपीकैटेट में चयन 

            मेरठ-    भारत के कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के छात्रों ने सहभागिता करते हुए सफलता प्राप्त की।  यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा मिलकर प्रतिवर्ष कराई जाती है। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के अंशिका शर्मा, विनय कुमार, निखिलेश पाल, साईं वेंकटेश, यशी कोहरवाल, एवं श्रीनिवास आदि छात्रों ने परास्नातक में कृषि के विभिन्न विषयों पर अध्ययन हेतु सफलता प्राप्त की। उपरोक्त सभी छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष सभी छात्रों को कैरियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से छात्रों को उनके भविष्य का रोजगार क्षेत्र चुनने में सहायता होती है आज उसी मार्गदर्शन के चलते हमें यह सफलता प्राप्त हुई हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विभागाध्यक्ष, डॉo अल्पना जोशी , डॉo सौरभ त्यागी, डॉ मनोज कुमार, डॉ संयोगिता, डॉ एकता, डा दिनेश एवं अन्य अध्यापकों को दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ ए पी गर्ग ने सभी चयनित छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।  प्रति कुलपति  प्रो जयानंद ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के भविष्य को लेकर सदैव तत्पर रहा है इसलिए विश्वविद्यालय अपने सभी विभाग के छात्रों को उनके भविष्य से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के लिए कैरियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से छात्रों को अपना भविष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है उसी के कारण आज विश्वविद्यालय के छात्र  विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज की डीन डॉ दिव्या प्रकाश ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवान्वित  पल है उन्होंने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय कृषि के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रहा है तथा समय-समय पर कृषि से जुड़ी समस्त नई जानकारियां छात्रों को समय से उपलब्ध कराता आ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज छात्रों को यह सफलता मिल पाई है। उन्होने चयनित हुए सभी छात्रों को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts