संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाना विभाग का लक्ष्यः डॉ. मिनेश चावला
आशा-आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधानों व प्रधानाचार्यों के साथ नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर, 2 जुलाई 2022। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शनिवार को राज्य स्तर से नामित नोडल अधिकारी डॉ मिनेश कुमार चावला ज्वॉइंट डायरेक्टर सहारनपुर डिवीजन द्वारा ब्लॉक चरथावल के ग्राम रोहाना खुर्द तथा ब्लॉक सदर के ग्राम खामपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधानों, आशा, आंगनवाड़ी, स्कूल प्रधानाचार्यों के साथ अभियान की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला वीबीडी परामर्शदाता एहतिशाम खान, मलेरिया निरीक्षक भोपाल सिंह तथा ब्लॉक चरथावल के बीसीपीएम उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी डॉ चावला ने बताया- संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। 15 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए लोगों का संवेदीकरण करेंगी। उन्होंने कहा हर स्थिति में बीमारी पर काबू पाना विभाग का लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग जोर दें। किसी भी स्थिति में लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ 12 अन्य विभाग मिलकर साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा- सभी इस अभियान को शतप्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग एवं सक्रियता के साथ कार्य करें।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया- अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों, आशा, आंगनवाड़ी, स्कूल प्रधानाचार्यों इत्यादि के साथ शनिवार को अभियान की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी डॉ मिनेश कुमार चावला ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही ब्लॉक खतौली के ग्राम भंगेला में लोकेन्द्र उपाध्याय (एसएमआई ) ने हाई रिस्क एन्टोमोलाजिकल सर्विलांस का कार्य कियाl इस दौरान ग्राम प्रधान तेजराम से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर चर्चा की और उपकेंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से मलेरिया टेस्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की।
जिला वेक्टर जनित रोग (परामर्शदाता) अहतिशाम खान ने बताया -संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी, वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment