करोड़ो लोगो के स्वास्थ्य की रक्षा करता है सफाई मजदूर - सुभाष चावरियां 


सरधना (मेरठ)  अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां ने सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर हुई एक मीटिंग में  कहा कि सफाई मजदूर पूरे देश में ईमानदारी व महनत से गन्दगी को साफ करता है, और देश की जनता को स्वच्छ वातावरण देकर करोडो़ लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए खुद गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होकर व गंदे नालों व गटरो में अपनी जान गवाते हुए देश पर कुर्बान हो जाते हैं। उन सफाई मजदूरों को न तो कोई सम्मान ही मिलता हैं और न ही सफाई मजदूरों के हक व अधिकारो को देश व प्रदेशों की सरकारे निराकरण करने में कोई तत्परता दिखाती हैं बल्कि सफाई के नाम पर अधिकारियों द्वारा सफाई मजदूरों का शौषण किया जाता है। सफाई मजदूर दिवस पर उन्होने सरकार से मांग की है कि वह सविंदा व ठेका पृथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारीयो को नियमित करे तथा देश व प्रदेशों में नियमित भर्ती कर सफाई कर्मचारीयो की समस्याओ को दूर करे। इस मौके पर उन्होने सफाई मजदूरों का नेतृत्व करने वाले दिवंगत नेताओ को भी याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीटिंग सरधना के मौहल्ला खाकरोबान  स्थित शाखा अध्यक्ष शुगनचन्द धिगान के निवास स्थान पर हुई जिसकी अध्यक्षता सभासद व संगठन के राष्ट्रीय सचिव महिपाल वाल्मीकि ने की तथा संचालन सोहन वीर टांक ने किया। इस मौके पर शुगनचन्द धिगान, विक्की पारचा, अमित चौटाला, अमित पार्चा, वेदप्रकाश, राजू, दिनेश, शनि, संजय, आदि लोग शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts