ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में किया गया अनुशासन समिति का गठन


सरधना (मेरठ) नगर में आदर्श नगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में वर्ष 2022- 23 के लिए विद्यालय की अनुशासन समिति का गठन कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य डॉक्टर अमरीश कुमार जैन ने वर्ष 2022-23 की अनुशासन समिति का गठन करते हुए सभी को अनुशासन व कर्तव्य का बोध कराया। हेडबॉय ईशान खान हेड गर्ल आकृति वॉइस हेडबॉय संयम व  वॉइस हेडगर्ल अजमी स्वच्छता मॉनिटर दिव्यांश मिश्रा शांति हाउस कैप्टन हर्ष व सिया जैन शक्ति हाउस कैप्टन उदैन व अक्षरा ज्योति हाउस कैप्टन विनीत व आरुषि प्रगति हाउस कैप्टन तेजस व रिया जैन को बनाया गया। शोएब रिया शानवी वंश गुनगुन कार्तिक पायल अर्णव सुदी आनंद प्रिया काशी बागड़ी यशा  आदि अपनी-अपनी कक्षाओं के मॉनिटर नियुक्त किए गए। इसके बाद उपप्रधानाचार्य सौरभ जैन ने अनुशासन समिति के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर बैच प्रदान किए। इस अवसर पर बबीता जैन श्वेता वर्मा सलोनी जैन निकिता राणा गीता वर्मा काजल  नेहा साहिबा आदि उपस्थित मुख्य रूप से  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts