महिलाओं की भूमिका समाज में सशक्तिकरण के साथ प्रभावी परिणाम की ओर
सरधना (मेरठ) सरधना में गुजरान गेट स्थित राष्ट्रीय व्यापार मंडल के विधानसभा कार्यालय पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल महिला मोर्चा का गठन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से श्रीमती इंदिरा मानव को नगर अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई नगर महामंत्री के रूप में प्रेमलता सक्सेना को चुना गया । उनके साथ महिला नगर उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सविता आर्य श्रीमती पिंकी सोम श्रीमती ममता सागर की घोषणा की इन पदाधिकारियों के साथ नगर मंत्री के रूप में इंदिरा जाटव और रुचिका को चुना गया ।
इन सभी पदाधिकारियों का राष्ट्रीय व्यापार मंडल के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा ने पुष्प देकर सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महिला मोर्चा का गठन का कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है उसी के अंतर्गत नगर में भी महिला मोर्चा का गठन किया गया है और उम्मीद है कि व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी परिवारों की महिलाएं तथा जो स्वयं व्यापार में किसी न किसी प्रकार सम्मिलित है संगठन को आगे लेकर जाएंगी ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के युग में भारतीय व्यापार मंडल के द्वारा महिला मोर्चा का गठन करना एक मील का पत्थर साबित होगा इससे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा तथा महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment