राष्ट्रपति पर विवादित टिप्‍पणी का मामला

 महिला आयोग हुआ सख्‍त, सोनिया गांधी से हस्‍तक्षेप की मांग
धीर रंजन चौधरी को पेश होने के निर्देश
नई दिल्‍ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी को लेकर राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। यही नहीं एनसीडब्‍ल्‍यू ने सोनिया गांधी से अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर और अपनी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए भी नोटिस भेजा है। महिला आयोग में यह सुनवाई 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे निर्धारित की गई है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस को 'आदिवासियों, महिलाओं और गरीबों का विरोधी' करार दिया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग और विशाखापत्तनम में त्रैमासिक बैठक में मौजूद सभी राज्य महिला आयोगों ने राष्ट्रपति के खिलाफ कांग्रेस नेता की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts