हर घर तरंगा अभियान के तहत बैठक आयोजन

छतारी : अमृत उत्सव के तहत इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत छतारी के अधिशासी अधिकारियों ने सभासद सहित कर्मचारियों के साथ मिलकर बैठक ली है। बैठक में नगर पंचायत सभासदों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कस्बा में हर घर पर तिरंगा लगवाना सुनिश्चित करें। 

शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार अमृत उत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाए जाएंगे जिसको लेकर नगर पंचायत ने तैयारी पूरी कर ली गई है। कस्बा में पांच-पांच सदस्यों की तीन टीम बनाई गई है। जो नगर पंचायत के हर वार्ड में सभासद के सहयोग से हर घर तिरंगा लगावएंगी। ईओ ने कस्बा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर पर तिरंगा अवश्य लगाएं। इस मौके पर चेयरमैन हाजी अशरफ कुरैशी, मुन्ना बजरंगी, उमाशंकर, समीर खां, सुमतवीर शर्मा, भूपेंद्र कुमार, विवेक कुमार, अतीकुर्रहमान, हरज्ञान आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts