कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार

लगातार तीसरे दिन मिले 20 हजार से अधिक केस
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,408 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 20,958 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 54 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। बीते दिन के मुकाबले देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.05 प्रतिशत है। एक दिन पहले देश में सक्रिय मामले संख्या 1 लाख 43 हजार 988 थे।
बता दें कि देश में 28 जुलाई को कोविड-19 के 20,557 नए मामले मिले थे। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई। वहीं, 29 जुलाई को भारत में कोरोना के 20 हजार 409 नए मामले सामने आए। जबकि 32 लोगों की मौत हुई। साथ ही आज देश में 20 हजार 408 नए केस मिले हैं और 54 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना महामारी से 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार 442 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 26 हजार 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 5.05 फीसद है। बता दें कि देश में अब तक कोरोना की 203 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
-------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts