कन्हैयालाल और उमेश कोलहे हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल में आक्रोश 

मेरठ। कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। हनुमान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दोनों के हत्यारों की फांसी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला संगठन मंत्री योगेंद्र कुमार ने कहा कि उदयपुर वह महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया से स्टेटस लगाने पर उदयपुर में ट्रेलर कन्हैया लाल व महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोहली की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियार से टेलर की हत्या की और बाद में प्रधानमंत्री को जान से मारने की भी धमकी दे डाली ।उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया इसके बाद ही महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मेडिकल स्टोर संचालक जब अपना स्टोर बंद करके घर जा रहा था । इसी दौरान हमलावरों ने पीछे से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस ने सभी आरोपियों को कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।लेकिन राष्ट्रीय हनुमान दल कातिलों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग करता है और दोनों परिवारों को 50-50 रुपए और एक एक घर के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts