चार दिन बाद घटे कोरोना मामले

 फिर भी संक्रमण दर 6 फीसदी के पार
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में दैनिक कोरोना मामलों में चार दिन बाद गिरावट आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 16,935 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, पिछले चार दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो रविवार को 20,528, शनिवार को 20,044, शुक्रवार को 20038 तो गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे।  
हालांकि, चिंता की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर अभी भी 6 फीसदी के पार बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना की संक्रमण दर 6.48 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 51 लोगों की मौत भी हुई है।
ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 1,44,264 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16,069 लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक देश में कुल 43097510 लोग ठीक हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts