पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कहा- 2008 की मंदी में भारत में था पॉलिसी पैरालिसिस का माहौल
गांधीनगर (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। साथ ही इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज और एनएसई कनेक्ट भी लॉन्च किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वक्‍त भारत के बढ़ते आर्थिक सामर्थ्य, बढ़ते तकनीकी सामर्थ्य और भारत पर विश्व के बढ़ते भरोसे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे वक्‍त में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब आधुनिक होते नए संस्थान और नई व्यवस्थाएं भारत का गौरव बढ़ा रही हैं।
पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से पूर्व की यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि साल 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी का दौर था। भारत में भी दुर्भाग्य से उस समय पालिसी पैरालिसिस का माहौल था। उस समय गुजरात, फिनटेक के संदर्भ में नए और बड़े कदम उठा रहा था। मुझे खुशी है कि वो आइडिया अब काफी आगे बढ़ गया है। हमें यह भी याद रखना होगा कि एक वाइब्रेंट फ‍िनटेक सेक्टर का मतलब केवल आसान बिजनेस परिवेश, रिफार्म और नियमन तक ही सीमित नहीं होता। ये अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे प्रोफेशनल को एक बेहतर जीवन और नए अवसर देने का माध्यम भी है।
पीएम ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है। इसलिए भविष्य में जब हमारी इकानमी कहीं ज्यादा बड़ी होगी, हमें उसके लिए अभी से तैयार होना होगा। हमें इसके लिए ऐसे संस्‍थान चाहिए, जो ग्‍लोबल इकॉनमी में हमारे भविष्य की भूमिका तय करे। आज भारत में रिकॉर्ड एफडीआइ आ रहा है। यह निवेश देश में नए अवसर पैदा कर रहा है। साथ ही युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है। यह हमारी इंडस्‍ट्री को ऊर्जा दे रहा है, हमारी प्रोडक्‍ट‍िविटी को बढ़ा रहा है।
भारतीय युवाओं पर टिकी है दुनिया की नजर: पीएम
चेन्नई/नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के युवाओं को उम्मीद की नजर से देख रही है। क्योंकि, आप देश के विकास इंजन हैं और भारत दुनिया का विकास इंजन है। प्रधानमंत्री अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्नातक करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि आज का दिन केवल उपलब्धियों का ही नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का भी है। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, विश्वविद्यालय के कुलपति आर वेलराजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts