गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये के गद्दे जलकर राख
दमकल की आधा दर्जन गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पायामेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी में रविवार सुबह दस बजे फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये के गद्दे जलकर राख हो गए। एसओ इंचौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे और फायर स्टेशन को सूचना दी।मवाना व मेरठ से अग्निशमन की चार गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
मेरठ निवासी गुंजन भारद्वाज की मधुकेश के नाम से गद्दा फैक्ट्री है। फैक्ट्री में रविवार को सुबह लगभग दस बजे फैक्ट्री में फोम में आग लग गई। कुछ ही देर में उग्र हुई आग ने फैक्ट्री में रखे रॉ मैटेरियल मशीन में भी आग लग गई। धूं-धूं कर जलने लगे। फैक्ट्री में आग लगने से अफरा.तफरी मच गई। वहां तैनात गार्ड पूरन आदि ने फैक्ट्री मालिक को फोन से सूचना दी। फैक्ट्री मालकिन ने इंचौली थाने पर घटना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ श्योपाल सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और जिला मुख्यालय व मवाना में फायर अधिकारी को घटना से अवगत कराया। फैक्ट्री के वर्कर व मौजूद अन्य लोगों ने विभिन्न साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।
सूचना पर मेरठ से चार मवाना से दो अग्निशमन की गाड़ी फिटकरी पहुंची। फायर कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। एसओ श्योपाल सिंह ने फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक आग लगने से लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है। वहीए सीओ सदर देहात पूनम सिराही ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment