केरल में मंकीपाक्स का केस मिलने के बाद भारत सरकार अलर्ट

व्यक्ति को रखा गया निगरानी में
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)।
भारत समेत दुनिया के 70 से अधिक देशों में मंकीपाक्स ने अपने पैर पसार दिए हैं। केरल में मंकीपाक्स का केस मिलने के बाद भारत सरकार सरकार सतर्क हो गई है। मध्य पूर्व के एक देश से केरल के कन्नूर जिले में पहुंचे एक व्यक्ति को मंकीपाक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि युवक को अलग-थलग कर दिया गया है। वार्ड और उसके नमूने पुणे वायरोलाजी लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, युवक मंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मध्य पूर्व के एक देश से कन्नूर पहुंचा।
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सभी पांच हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी है। रविवार से राज्य में विदेश से आने वालों के परीक्षण के लिए कन्नूर हवाई अड्डे पर विशेष सुविधाएं स्थापित की गई हैं। देश में मंकीपाक्स का पहला मामला केरल का था। व्यक्ति में मंकीपाक्स का परीक्षण करने पर उसे पाजिटिव पाया गया जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंकीपाक्स पर एक्सपर्ट टीम गई केरल
भारत में मंकीपाक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक्सपर्ट टीम को केरल भेजा गया। साथ ही सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। इससे पहले 31 मई को भी गाइडलाइन्स जारी किए गए थे। इसके मुताबिक मंकीपाक्स के केस में जीनोम सिक्वेंसिंग या आरपीसीआर टेस्ट ही कंफर्म माना जाएगा। भारत में इस वायरस के मिलने से टेंशन बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts