कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन

 बीते 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए मामले
सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 1.45 लाख के पार

नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,654 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2000 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं और 18,517 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 40 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,825 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2040 है। संक्रमण दर 4.65 फीसदी दर्ज की गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1355 मरीज होमआसोलेशन में हैं। 100 कोरोना मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,279 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि छह मृतकों में से तीन मुंबई सर्कल (उनमें से दो मुंबई शहर की सीमा में) और एक-एक मौत पुणे, अकोला और कोल्हापुर सर्कल में हुई। महाराष्ट्र की सकारात्मकता द 5.57 प्रतिशत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts