शिक्षा समागम में बोले सीएम योगी
पीएम मोदी ने खोले हैं ज्ञान के सभी द्वारवाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन पर स्वागत करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर ने शिक्षाविदों के तीन दिवसीय सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काशी प्राचीन काल से विद्या की नगरी है। हम सब आभारी हैं जब पूरी दुनिया इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के सामने असमंजस की स्थिति में थी हम देश की वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का गठन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज इसे बेहतरी से लागू करने के लिए देश भर से शिक्षाविद जुटे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की वैदिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है जो ज्ञान को सभी दिशाओं से आने के लिए हमें द्वार खुले रखने के लिए प्रेरित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार पीएम मोदी ने ज्ञान के सभी दिशाओं से आने के द्वार खोले हैं। मैं इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि आज देश भर के विद्वान बाबा की प्राचीन व अर्वाचीन नगरी में जुटे हैं। जहां करीब सौ वर्ष पहले महामना मदन मोहन मालवीय ने काशी हिंदू विवि की स्थापना की थी। यहां शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व बीएचयू मिल कर शिक्षा समागम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन के लिए जुटे हैं। इससे अमृत जरूर निकलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 30 शासकीय व सभी 33 निजी क्षेत्र के विवि में लागू करने के साथ तकनीकी कृषि व स्वास्थ्य संस्थानों में लागू किया जा चुका है। इसे निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। व्यापक संभावना वाला क्षेत्र है यह। अनुरोध है कुछ चीजों को लेकर, शिक्षा केंद्रों को स्थानीयता के आधार पर शोध के लिए तैयार करना होगा।
No comments:
Post a Comment