तैयार हो गई बुलडोजर वाली कांवड़

मेरठ।14 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई है। कांवड़िये गंगाजल लेकर भोले बाबा के दरबार में हाजिरी का जल चढ़ाने के लिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में तरह-तरह की कांवड़ भी लोगों का ध्यान बरबस ही आकर्षित कर रही है।

इन्हीं में से एक है बुलडोजर वाली कांवड़। मेरठ में मुस्लिम भाइयों ने बुलडोजर वाली कांवड़ बना डाली है। बांस की लकड़ियों से इतनी शानदार बुलडोजर वाली कांवड़ बनाई गई है जैसे लगता है किसी ने पेंटिंग की हो। बाकायदा बुलडोजर की तरह इस कांवड़ में पीले रंग का इस्तेमाल भी किया गया है।

बुलडोजर के पंजे को भी कांवड़ के रूप में दर्शाया गया है। बुलडोजर के ठीक बगल में स्वास्तिक चिह्न लगी एक गागर भी रखी गई है। कई मंजिला इस कांवड़ के ठीक नीचे बुलडोजर ऐसे दिखाया गया है, मानों कोई कार्रवाई बस होने ही जा रही हो। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts