बांदा में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान


बांदा।
थाने के पास किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर कांस्टेबल ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस अधिकारी पारिवारिक टेंशन के चलते खुदकुशी करना बता रहे हैं। डॉग व फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई जा रही है।
झांसी जनपद के ग्राम भुलगहना निवासी गोकुल प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र की यहां कमासिन थाने में कांस्टेबल पद पर तैनाती थी। थाने के नजदीक किराए के मकान की तीसरी मंजिल की छत पर ‌बाहर की ओर निकली बीम पर शुक्रवार रात नायलॉन की रस्सी से फंदे में लटककर जान दे दी। शनिवार सुबह पड़ोसियों को शव लटका देखा तो थाने में सूचना दी।
एसपी अभिनंदन, सीओ बबेरू सत्य प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी उमेश चंद्र सिंह घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। करीब 10 दिन पहले उसकी थाने में तैनाती हुई थी। एसपी ने बताया कि उसने अपना फोन फ्लाइट मोड में लगा रखा था। पारिवारिक टेंशन की वजह से गुमसुम रहता था। घटना की सूचना उसके स्वजन को फोन पर दी गई है। मामले की संपूर्ण जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts