बिजनौर के चांदपुर में दिनदहाड़े जज के स्टेनो का अपहरण

बिजनौर। बिजनौर के चांदपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े जज के स्‍टेनो का अपहरण कर लिया गया। साथी बाबू के साथ बाइक से कोर्ट जा रहे सिविल जूनियर डिवीजन (मुंसिफ कोर्ट) के स्टेनो का कार सवार बदमाशों ने तमंचों से आतंकित कर अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश स्‍टेनो को काले रंग की स्विफ्ट कार में डालकर ले गए। पुलिस स्‍टेनो की तलाश में जुट गई है।अमरोहा जिले के गांव कड़ापुर निवासी अंकुर कुमार पुत्र सुभाष सिंह पिछले करीब दो वर्ष से सिविल जूनियर डिवीजन (मुंसिफ कोर्ट) में स्टेनो हैं। अंकुर कोर्ट बाबू प्रदीप कुमार के साथ बिजनौर रोड पर सीएचसी के पास किराए के मकान में रहते हैं। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रदीप और अंकुर मकान से कोर्ट जाने के लिए बाइक से निकले। जैसे ही उनकी बाइक सौ मीटर की दूरी पर कृष्णापुरम कालोनी के पास पहुंची तभी पीछे से आई काले रंग की स्विफ्ट कार ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तब तक कार से उतरे तीन से चार युवकों ने उन पर तमंचे तान दिए और अंकुर को जबरन कार में डालकर फरार हो गए।

डरे सहमे प्रदीप ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुबह के समय हुई अपहरण की वारदात से आसपास में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कुछ देर बाद सीओ सुनीता दहिया और कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल की। पुलिस ने अंकुर के नंबर पर भी काल की, लेकिन वह स्विच बंद आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts