घर में सो रही महिला का गला रेता

बिजनौर।
बिजनौर में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना नगीना देहात क्षेत्र की है। बताया जा रहा है हमले के समय महिला घर में अकेली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
नगीना देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली हाजरा (62) पत्नी साबिर अली देर रात अपने घर में सो रही थी। तभी किसी ने घर में घुसकर महिला का गला रेत दिया। बताया जा रहा है महिला का इकलौता पुत्र है जो अहमदाबाद में नौकरी करता है। जबकि महिला घर पर अकेली रहती थी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस की टीम को खुलासे के लिए लगा दिया है। इस मामले में एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया, मामले में घटना के शीघ्र खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से जांच की जा रही है। महिला के घर में कोई और नहीं रहता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts