नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

कोलकाता (एजेंसी)।
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज नूपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी के संबंध में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जून माह के मध्य में नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा था। इस पर नूपुर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कुछ समय मांगा था। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा था कि नूपुर शर्मा के कोलकाता आने पर कानून व्यवस्था सामान्य रखने की पूरी कोशिश होगी।
 हालांकि नूपुर ने जो वक्त मांगा था वह पार हो गया है और इसके बाद भी वह कोलकाता पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुईं। इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts