आठ लाख विद्युत उपभोक्ताओं ने उठाया 190 करोड़ रूपये सरचार्ज में छूट का लाभ

मेरठ। पीवीवीएनएल द्वारा एक जून से चलायी जा रही एक मुश्त समाधान योजना विद्युत उपभोक्ताओं के संजीवन बन गयी है। अभी पूरे पश्चिमांचल में 8 लाख उपभोक्ताओं ने 190 करोड रूपये सरचार्ज  में छूट का लाभ उठाया है। विभाग ने उक्त योजना को 30 जून से बढाकर 15 जुलाई तक कर दिया है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त भार के घरेलू एवं निजी नलकूप तथा 5 किलोवाट विद्युत भार तक के उपरोक्त योजना के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र, मेरठ में लगभग एक लाख छब्बीस हजार सात सौ उन्नीस उपभोक्ता, गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद में लगभग तिरसठ हजार आठ सौ चौव्वालिस उपभोक्ता, बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर में लगभग एक लाख दस हजार चार सौ अस्सी उपभोक्ता, सहारनपुर क्षेत्र सहारनपुर में लगभग एक लाख इक्यानबे हजार दो सौ अड़सठ उपभोक्ता, नोएडा क्षेत्र नोएडा में लगभग छब्बीस हजार सात सौ उनसठ उपभोक्ता एवं मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद में लगभग दो लाख सतानबे हजार सात सौ पांच उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन कर योजना का लाभ उठा चुके हैं इस योजना के अन्तर्गत अब तक विभाग द्वारा लगभग 190 करोड़ रुपये की छूट का लाभ आठ लाख सौलह हजार सात सौ पिछत्तर उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है। विभाग ने अपील की है कि योजना का लाभ उठाने के लिये विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन की छूट का लाभ ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts