जिला जज, DM व SSP ने किया जिला कारागार, राजकीय बाल गृह, राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण

 
मेरठ -आज  जिला जज रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने द्वारा जिला कारागार, राजकीय बाल गृह, राजकीय महिला शरणालय (नारी निकेतन) का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में सिलाई फैक्ट्री, चिकित्सालय वार्ड, पाकशाला, बंदीगृह आदि का निरीक्षण करते हुए विचाराधीन कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में विचाराधीन महिला बंदी की सुनवाई करते हुए पैरवी इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया गया। इसके अलावा साफ-सफाई, बंदियों को मेन्यू के अनुसार दिये जाने वाला भोजन एवं भोजन स्टाॅक, कपडे आदि व्यवस्थाओं को देखा गया।
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये जो कमेटी प्रत्येक माह राजकीय बाल गृह, नारी निकेतन एवं जिला कारागार का निरीक्षण करंगी तथा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
 
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts