दिल्ली-एनसीआर में वाहनों का रेला, जाम से दम फूला

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को किया हाउस अरेस्ट

गाजियाबाद।
सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। दिल्ली से सटी सीमाओं पर कई-कई किलोमीटर के लगे लंबे जाम से लोगों का दम फूल गया। जाम में लोग फंसे खड़े रहे और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को दिल्ली जाने से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया।
अग्निपथ योजना के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था, जिसका असर शहरी इलाकों के बाजारों में भले ही न दिख रहा हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमाई इलाकों में साफ दिखा। नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर जाम लगा रहा। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा। ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली जाने एवं आने वाले रास्तों पर भी यही स्थिति रही।
उधर, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वह जंतर-मंतर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया और हाउस अरेस्ट कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts