राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत

तीन साल चलेगा “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान”

शासन से जिलाधिकारी और सीएमओ को मिले निर्देश

मोतिया‌बिंद के ऑपरेशन करने को जिले वार लक्ष्य निर्धारित

 

गाजियाबाद, 16 जून, 2022। राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन वर्षीय “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान” चलाने निर्देश शासन से मिले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले इस अभियान का उद्देश्य देश को मोतियाबिंद बैकलॉग से मुक्त करना है। मुख्य चिकित्या अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया भारत सरकार द्वारा कराए गए सर्वे (2015 - 18) के अनुसार देश की कुल जनसंख्या के 1.99 प्रतिशत लोग मो‌तियाबिंद जनित दृष्टिदोष से ग्रसित हैं। सर्वे के आधार पर भारत सरकार ने सभी प्रदेशों में तीन वर्षीय (2022 से 2025) तक “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान” मिशन मोड में चलाने का निर्णय लिया है। 

सीएमओ डा. शंखधर ने बताया - इस संबंध अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अमित मोहन प्रसाद ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसी माह अभियान शुरू कराकर 50 वर्ष से अधिक आयु वाले 16 प्रतिशत नागरिकों के नेत्रों की स्क्रीनिंग कराएं और अधिक से अधिक लाभार्थियों के ऑपरेशन कर प्रदेश को मोतियाबिंद बैकलॉग से मुक्त कराएं। ऑपरेशन के लिए सभी जनपदों को वर्षवार लक्ष्य भी दिया गया है। गाजियाबाद में पूरे अभियान के दौरान 108883 ऑपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। वर्ष वार बात करें तो वर्ष 2022-23 में 29914, वर्ष 2021-24 में 35895 और वर्ष 2024- 25 में मोतियाबिंद के 43074 ऑपरेशन कराने का लक्ष्य जिले को मिला है। 

सीएमओ ने बताया - ग्राम स्तर पर उपलब्ध आशाएमपीडब्लू एवं एएनएम द्वारा किए मो‌तिया‌बिंद ग्रसित मरीजों के सर्वे के आधार पर उपलब्ध डाटा के अनुसार राजकीय/ एनजीओ/ तकनीकी रूप से सक्षम निजी चिकित्सालयों में अधिक से अधिक ऑपरेशन कराते हुए जनपद को बैकलॉग मुक्त कराया जाना है। इसके लिए जनपद स्तरीय कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑपरेशन के लिए दोनों आंखों के मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात आशा और एएनएम को संबंधित क्षेत्र के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले गामीणों की मोतियाबिंद की प्राथमिक जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक स्क्रीनिंग में चिन्हित मरीजों की पुष्टकरण स्क्रीनिंग आरबीएसके के नेत्र सहायक प्रत्येक शनिवार को करेंगे और ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करेंगे।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts