ईडी ऑफिस में राहुल गांधी से हुई पूछताछ

कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ की गई। इससे पहले सोमवार को राहुल से करीब 12 घंटे पूछताछ की गई। वह देर रात करीब 12 बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकले थे। इसी मामले में ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 23 जून को सवाल करेगी।
कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि सोमवार को पूछताछ खत्म हो जाएगी, लेकिन मंगलवार को फिर राहुल को समन करने के बाद पार्टी नेताओं ने फिर से प्रदर्शन की तैयारी कर ली है।
कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन
कांग्रेस के कार्यालय पर पार्टी नेता विरोध-प्रदर्शन किए। यहां दिल्ली के स्थानीय और राष्ट्रीय नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान राहुल के खिलाफ ईडी की जांच को केंद्र सरकार की दबाव की राजनीति बताया गया। पार्टी ने अभी अपनी आगे की रणनीति साफ नहीं की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts