सोना जीतकर रूपल ने लगाई वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए छलांग

मेरठ। नए मीट रिकॉर्ड के साथ मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने जूनियर वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप में शुक्रवार को रूपल ने प्रिया मोहन जैसी खिलाड़ी को पछाड़ते हुए 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

उन्होंने मात्र 52.48 सेकंड के साथ ये सफलता हासिल की, जबकि प्रिया मोहन का समय 52.49 सेकंड रहा। 2001 में 400 मीटर का 53.25 का रिकॉर्ड था, जो रूपल ने तोड़ दिया और नया रिकॉर्ड बना डाला। अगस्त में साउथ अमेरिका में जीत के साथ ही वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए किया। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही रूपल के कोच इस प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हैं। कोच विशाल सक्सेना व अमिता सक्सेना ने रूपल के इस प्रदर्शन को अभी तक का शानदार प्रदर्शन बताया। कहा कि प्रिया मोहन अपने आप में एक बड़ी खिलाड़ी हैं, हालांकि दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है। उन्होंने रूपल को इसके लिए बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts