जिलाधिकारी ने पुलिस लाईन सभागार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सैक्टर एवं जोनल मजिस्टेªट, सिविल डिफेन्स वालंटियर्स एवं कोटेदार के साथ की बैठक
मेरठ -आज पुलिस लाईन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सैक्टर एवं जोनल मजिस्टेªट, सिविल डिफेन्स वालंटियर्स एवं कोटेदार के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटो को जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। तदोपरांत सिविल डिफेन्स वालंटियर्स के साथ चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सिविल डिफेनस के अंतर्गत लोगो का टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित कर समय-समय पर टेªेनिंग दी जाये। ऐरियावार जिम्मेदारी दी जाये। सिविल डिफेन्स की तरफ से पुलिस सत्यापन एवं डयूटी कार्ड के संबंध में समस्याएं बताये जाने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये। बैठक के अंतर्गत उपस्थित कोटेदारो को भी जिम्मेदारी देते हुये आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकार नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी देहात सहित सैक्टर एवं जोनल मजिस्टेªट, सिविल डिफेन्स वालंटियर्स एवं कोटेदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment