देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले

- बीते 24 घंटे में 12847 नए केस, 14 की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ ही दिनों में कोरोना के अब दोगुना मामले सामने आने लगे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड महामारी के आंकड़ों को लेकर अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 12,847 नए मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 7,985 डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, 14 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस बढ़कर अब 63,063 हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना के अब तक 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक देश में कुल 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,69,10,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 4,255 मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में 3,419, दिल्ली में 1,323, कर्नाटक में 833 जबकि हरियाणा में 625 केस मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts