सत्येंद्र जैन के घर ईडी का छापा

 घर से मिला करीब तीन करोड़ रुपये कैश
 गोल्ड बिस्किट और सिक्के भी बरामद
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड बरामद हुआ है। ईडी ने छापेमारी में करीब तीन करोड़ कैश बरामद किया है। इसके अलावा जैन के ठिकाने से गोल्ड के सिक्के, बिस्किट और भारी मात्रा में चांदी भी मिला है।
ईडी की टीम ने सोमवार को जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी। ईडी की छापेमारी मंगलवार सुबह भी जारी रही थी। इसी छापेमारी के दौरान कैश और गोल्ड बरामद किया गया है।
बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 जून तक जैन को ईडी की हिरासत में भेजा है। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts