महिला ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप

सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव जलालपुर अक्खेपुर निवासी ब्रजपाल सिंह ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व राजू पुत्र मिथन निवासी ग्राम तुल्हेडी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फर नगर के साथ की थी। प्रियंका के मुताबिक उस की शादी में उसके पिता ने करीब 6 लाख रूपये स्त्रीधन के रूप मे खर्च किये थे। शादी के कुछ दिन तक तो ससुराल वाले ठीक रहे बाद में उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति राजू सास बाला, जेठ मंगल, जेठानी सरिता व नन्द रूपा उसके द्धारा लाये गये सामान से खुश नहीं थे। कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे, व मोटर साईकिल व 10 लाख रूपये की मांग करने लगे। इसी बीच मेरे दो जुड़वा पुत्र पैदा हुये परन्तु इनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और मेरी ससुराल वालों ने 1 माह पूर्व मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से मैं अपने मायके ग्राम जलालपुर अक्खेपुर में रह रही हूँ।14 जून की शाम वह अपने मायके स्थित घर पर थी तभी उसका पति राजू जेठ मंगल सास बाला नन्दोई अनिल अचानक घर में जबरन घुस आये, व आते ही कहने लगे कि तूने हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं की है आज तुझे जान से मार देंगे। इतना कहकर उन्होने दुप्पटे से उस का गला घोटकर जान से मारने का प्रयास किया,उसपर लाठी डन्डो व धारदार हथियारो से हमला किया गया। जिसमे उसे गम्भीर चोटे आयी है। शोर शराबा सुनकर मौहल्ले के लोग मौके पर आये जिन्हे आता देख उक्त आरोपी हवाई फायरिंग करते हुये भाग गये। प्रियंका ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts