फोटो खींचने के लिए नहीं दिया कैमरा तो गढ़ डाली लूट की झूठी कहानी


मेरठ। पिछले वर्ष 12 दिसंबर को कस्बा लावड़ निवासी राहुल सैनी अपने दोस्तों प्रिंस सैनी, आशू सैनी, अभिषेक के साथ मीठेपुर रोड मार्ग स्थित डूडा कॉलोनी में अपने कैमरे व फोन से फोटो खींचने गए थे। इस दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे और मारपीट करते हुए राहुल सैनी और उसके दोस्तों से तीन मोबाइल व 40 हजार कीमत का कैमरा लूट लिया था। इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। चौकी प्रभारी प्रवीन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दौराला थाना क्षेत्र के शाहपुर जदीद गांव निवासी शिवम पुत्र विजेंद्र को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में शिवम ने बताया कि राहुल के दोस्त प्रिंस ने लूट की साजिश रची थी। राहुल ने प्रिंस को फोटो खींचने के लिए कैमरा नहीं दिया। जिससे वह क्षुब्ध हो गया और लूट की साजिश रच डाली। लूट की घटना को अंजाम दिलाने के लिए ही प्रिंस सभी को लेकर डूडा कॉलोनी में लेकर गया था। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता प्रिंस सैनी पुत्र तेजपाल सैनी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों के पास से दो लूटे गए मोबाइल बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि बाकी सामान व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। ‌

No comments:

Post a Comment

Popular Posts