कोरोना के नए मामलों में भारी इजाफा

 24 घंटों में आए 4270 मरीज. एक्टिव केस 24000 के पार
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है। कई दिनों से कोरोना के नए मामले घट-बढ़ रहे हैं। इस बीच रविवार को  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 4270 नए मामले सामने आए हैं, कल ये आंकड़ा 3962 था। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 15 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है।
बता दें कि कोरोना के नए मामलों में इजाफे के साथ एक्टिव मामलों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। कुल सक्रिय (एक्टिव केस) मामले अब 24,052 हो गए हैं। कल के मुकाबले एक्टिव केस में 1600 से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। कल एक्टिव केस का आंकड़ा  22,416 था। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी घटी है, बीते 24 घंटों में 2,619 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts