सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

सरधना। रविवार को नगर में कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर स्कूल में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या समेत सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया। इस पर्यावरण दिवस के अंतर्गत प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत सलाह दी गई कि हर एक छात्र को आज के दिन कम से कम 5 से 6 पौधे लगाकर अपनी पृथ्वी को बचाने का प्रयास करना चाहिए जिससे हम अपनी पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग तथा बढ़ते हुए प्रदूषण से बचा सकते हैं। जिस तरह बूंद बूंद करके घड़ा भर जाता है उसी तरह एक एक पौधा लगाकर हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा कर सकते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह, मैनेजर शाल्विक जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने पौधारोपण कर शपथ ली कि वह प्रतिदिन इस पौधे की देखभाल करेंगे तथा इसको बढ़ते हुए देखेंगे। अपने परिवार के सदस्य की तरह इसकी देखभाल और रखरखाव करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts