शिविर के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत

बागपत।
श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर बागपत में जैन समाज बागपत के तत्वावधान में मां पद्मावती महिला मंडल बागपत के द्वारा 22 जून से 28 जून तक चले सात दिवसीय धार्मिक शिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुनि श्री 108 विभक्त सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ, जिसमें मुनि श्री ने सभी को मंदिर में आने और धार्मिक क्रियाएं करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि धर्म ही वह रास्ता है जो व्यक्ति को मोक्ष मार्ग तक पहुंचा सकता है। उनके साथ मुनि श्री 108 ध्यानन्द जी महाराज भी साथ में रहे।
इसके उपरांत नमन जैन सरुरपुर के निर्देशन में जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन, कोषाध्यक्ष पीयूष जैन व मंत्री अतुल जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके उपरांत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य, भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन पर धार्मिक शिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मां पद्मावती महिला मंडल की बबीता जैन, नीलम जैन, मीनू जैन, संगीता जैन, संध्या जैन, पूनम जैन, मयंक जैन, विनीत जैन, यश जैन, कमल जैन, अनमोल जैन, तरुण जैन आदि बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष और बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर धर्म लाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts