परिवहन विभाग ने चालकों को किया जागरूक

निशुल्क दिया जा रहा चश्मा, ढह दिन तक चलेगा शिविर

बागपत।
बागपत का परिवहन विभाग सड़क हादसा रोकने को लेकर सक्रिय है। बुधवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास कैंप लगाकर ट्रक चालकों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया और उनकी आंखों कि जांच कराकर चश्मे भी दिये गये।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाइवे पर चलने वाले ट्रक चालकों की सुविधा के लिए उनकी आँखों की जांच कराई जा रही है। इसके लिए 6 दिवसीय नेत्र जांच और चश्मा वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा ताकि कोई हादसा न हो और कोई परेशानी न हो। बागपत में राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर प्रमोद नेत्रालय हॉस्पिटल पर ट्रक चालकों की आंखों कि जाँच कराने के लिए कैंप लगाया गया और उनकी आंखों की जांच कराई गई।
जरुरतमदों को दिया जा रहा चश्मा
जांच करने वाली टीम को रोजाना 75 से 100 वाहन चालकों के आंखों की जांच करनी हैं। जांच के उपरांत अगर किसी चालक की आँखों में कोई दिक्क़त है तो उन्हें दवाई दे रहे हैं। इसके साथ ही जरुरतमदों को चश्मा भी दिया जा रहा है।
छह दिन तक चलेगा अभियान
बागपत एआरटीओ सुभाष राजपूत ने बताया कि 6 दिन तक अभियान चलाकर करीब 600 वाहन चालकों की आंखों की जांच करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्हें चश्मा वितरित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts