पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने किया अग्निपथ योजना का विरोध, वापस लेने की मांग 


मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने डीएम कार्यालय में अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से संबंधित मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रकोष्ठ में शामिल पूर्व सैनिकों ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने व अग्निपथ योजना के तहत अलग से भर्ती किए जाने की मांग की है।

सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर संदेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पूर्व सैनिकों ने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने और पुरानी भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंप दिया। सूबेदार मेजर संदेश कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की अलग से भर्ती की जाए, वन पेंशन वन रैंक को रिवाइज किया जाए और सेना में 2 साल सर्विस बढ़ाए जाने की योजना को समाप्त किया जाए। इस दौरान देवेंद्र शर्मा, डीवी शर्मा, अनिल कुमार, बृजेश कुमार, विकास सिंह, अशोक कुमार, सुभाष चंद, जय वीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts