जान लेवा हमलावरों की गिरफ़्तारी की मांग 


टैक्टर ट्रॉली लूट की वारदात के दौरान चालक पर लुटेरों ने किया था हमला 


सरधना (मेरठ) कुशावली मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट की वारदात को अंजाम देने वालों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। जबकि घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के परिजनों ने जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ़्तारी की मांग की है। आरोप है कि पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था लेकिन उसे छोड़ दिया गया है। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई। 


सरधना के जुल्हेड़ा रोड निवासी सोनू पुत्र यामीन ट्रेक्टर ट्राली में मिट्टी ढोने का काम करता है। शुक्रवार देर रात वह कुशावली के जंगल से मिट्टी लेने जा रहा था। इसी बीच कुशवली के बाहरी छोर पर ट्रॉली में पीछे से दो युवक चढ़े। उन्होंने सोनू को निशाना बनाते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसकी चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे हैं किसान उधर दौड़े, तो आरोपी युवक उसको अधमरीहालत में वहीं छोड़ उसका ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए थे । लोगों ने घायल को तुरंत सीएससी में भर्ती कराया, साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी थी । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है । इस मामले में सोनू के चचेरे भाई आसिफ पुत्र मोमीन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया गया कि जान लेवा हमला करके ट्रैक्टर लूट करने वाले ग्रामीणों को अपने पीछे आता देखा ट्रैक्टर ट्रोली को घटना स्थल से लगभग दो किलो मीटर की दूरी पर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है। घायल सोनू के भाई मोनू का कहना है कि घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल के मालिक को उठाया था लेकिन कुछदेर बाद उसे छोड़ दिया गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर घायल सोनू के परिजन रविवार को पुलिस से मिले पुलिस ने जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts